एक्सप्लोरर
Royal Enfield भारत में जल्द ला रही है 3 नई Motorcycles, लिस्ट में ई-बाइक भी शामिल, जानें कब होगी लॉन्च
Royal Enfield जल्द भारत में तीन नई Motorcycles-Bullet 650, Flying Flea Electric और Himalayan Electric लॉन्च करने जा रही है.आइए इन बाइक्स के इंजन, डिजाइन, फीचर्स, रेंज और कीमत की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

Royal Enfield का इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहला कदम
Source : social media
Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी क्लासिक डिजाइन और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है. अब कंपनी 2025-2026 के बीच अपनी तीन नई Bikes लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें से दो पेट्रोल इंजन वाली और एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इस लाइनअप में Royal Enfield Bullet 650, Royal Enfield Flying Flea Electric (FF.S6) और Royal Enfield Himalayan Electric शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
Royal Enfield Bullet 650
- रॉयल एनफील्ड का नाम आते ही बुलेट की पहचान खुद-ब-खुद याद आ जाती है. अब कंपनी अपनी इस आइकॉनिक बाइक को 650cc इंजन के साथ नए अवतार में पेश करने जा रही है. EICMA 2025 में दिखी यह बाइक पुराने क्लासिक लुक को बरकरार रखते हुए और भी प्रीमियम डिजाइन लेकर आई है. नई Bullet 650 में टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैंप, विंग्ड बैज, और हैंड-पेंटेड पिनस्ट्राइप्स दी गई हैं. इसमें इंजन 648cc पैरेलल-ट्विन यूनिट है, जो करीब 47bhp पावर और 52.3Nm टॉर्क देता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. अनुमान है कि Bullet 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
Royal Enfield Flying Flea Electric (FF.S6)
- रॉयल एनफील्ड अब अपनी इलेक्ट्रिक जर्नी शुरू करने जा रही है और इसके लिए कंपनी ने Flying Flea नाम को फिर से वापस लाया है. दरअसल, नई Flying Flea FF.S6 एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे EICMA 2025 में शोकेस किया गया. बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क, 19/18 इंच स्पोक व्हील्स, और लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है. इसके ब्लॉक-पैटर्न टायर्स इसे सिटी कम्यूटिंग और लाइट ऑफ-रोडिंग दोनों के लिए बेहतर बनाते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड TFT टचस्क्रीन, 4G/ब्लूटूथ/वाई-फाई कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्टेंट, और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS दिया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 2 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है और लॉन्च 2026 के अंत में होगा.
Royal Enfield Himalayan Electric
- रॉयल एनफील्ड की हिमालयन सीरीज़ हमेशा से एडवेंचर राइडर्स की पसंद रही है और अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने जा रही है. EICMA 2023 में कॉन्सेप्ट रूप में दिखने के बाद अब इसकी प्रोडक्शन वर्जन बाइक टेस्टिंग फेज में है. नई Himalayan Electric का डिजाइन काफी हद तक Himalayan 450 जैसा है. इसमें टॉल विंडस्क्रीन, बॉक्सी बॉडी, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और स्पोक व्हील्स शामिल हैं. इसमें एक हाई-टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो 200 से 250 किमी की रेंज दे सकती है. फीचर्स में राइड-बाय-वायर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डिजिटल क्लस्टर और हीटेड ग्रिप्स जैसे एडवांस एक्सेसरीज शामिल हो सकते हैं. इसकी संभावित कीमत 7 से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और इसे दिसंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Maruti Victoris से लेकर Tata Punch तक, ये हैं देश की बेहतर CNG कारें, जानें कीमत और माइलेज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















