लोडिंग से लेकर लाइफस्टाइल तक, इन एडवांस फीचर्स के साथ आ रही Mahindra Scorpio N Pickup
Mahindra Scorpio N Pickup को स्कॉर्पियो एन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और ये सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों वेरिएंट्स में आएगी. आइए इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं.

महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी नई Scorpio N Pickup लॉन्च करने की तैयारी में है. इस पिकअप को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है, जिससे साफ है कि इसकी लॉन्चिंग करीब है. दरअसल, ये पिकअप उन लोगों के लिए है जो इसे लाइफस्टाइल और बिजनेस दोनों कामों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
कैसा है डिजाइन?
- Mahindra Scorpio N Pickup को स्कॉर्पियो एन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और ये सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों वेरिएंट्स में आएगी. टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से साफ है कि इसका लुक काफी दमदार और अट्रैक्टिव होगा. इसमें नई फ्रंट ग्रिल, यूटिलिटी बंपर, ऊपर की तरफ लगा हाई-माउंटेड रोलओवर प्रोटेक्शन बार और बड़ा लोडिंग बे मिल सकता है. इसके अलावा इसमें शार्क-फिन एंटीना, स्टील व्हील्स और हैलोजन टेल लाइट्स जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
एडवांस और प्रीमियम फीचर्स से होगी लैस
- Mahindra Scorpio N Pickup को कंपनी प्रीमियम और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में पेश करेगी. इसमें लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), मल्टीपल एयरबैग्स, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, और थकान अलर्ट सिस्टम जैसी एडवांस सुविधाएं मिलेंगी. ये पिकअप कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें बेसिक से लेकर हाई-एंड ट्रिम्स तक शामिल होंगे. इसके टॉप मॉडल्स में 4Xplor 4WD सिस्टम मिलने की संभावना है, जिससे यह गाड़ी ऑफ-रोडिंग के लिए भी पूरी तरह सक्षम बन सकती है.
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Mahindra Scorpio N Pickup में वही इंजन मिलने की संभावना है, जो कंपनी की पॉपुलर SUVs जैसे Thar और Scorpio N में दिए गए हैं. इसमें दो इंजन विकल्प (एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन) हो सकते हैं. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. साथ ही यह पिकअप रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) वेरिएंट्स में भी आ सकती है, जिससे यह हर तरह के रास्तों के लिए बेहतर बनती है.
ये भी पढ़ें:-
Hero HF Deluxe Pro के लॉन्च के साथ 100cc बाइक सेगमेंट में बढ़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
टॉप हेडलाइंस

