Mahindra Cars: अगर आपके पास महिंद्रा की कोई भी एसयूवी है, तो कंपनी आपको दे रही है ये मौका, उठा सकते हैं लाभ
महिंद्रा अपने एसयूवी सेगमेंट में ग्रामीण क्षेत्र की पसंदीदा कार बोलेरो से लेकर युवाओं की पसंदीदा एसयूवी स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 और थार जैसी शानदार कारों की बिक्री करती है.

Mahindra Cars Checkup Camp: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा आज (16 फरवरी) से अगले 10 दिन तक अपने ग्राहकों के लिए पूरे देश में फ्री सर्विस कैंप का आयोजन कर रही है. जिसमें महिंद्रा की एसयूवी इस्तेमाल करने वाले अपनी कार में होने वाली किसी भी गड़बड़ी को सही कराने के लिए जा सकते हैं. महिंद्रा के इस कैंप में और की क्या कुछ सुविधा दी जाएगी, इसके अरे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.
75 पॉइंट्स की होगी जांच
कैंप के दौरान अपनी गाड़ी को ले जाने पर मैकेनिक आपके वाहन में 75 पॉइंट्स की जांच करेगा. इतना ही नहीं, आपकी गाड़ी में क्या-क्या जांच हुई. इसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी. ताकि अगर उसमें तुरंत या कुछ समय बाद किसी पार्ट्स के बदलाव की जरुरत है, तो इसके बारे में आपको पता होना जरुरी है. साथ ही जांच के समय किसी तरह के पार्ट्स के बदलने की जरुरत होगी, तो इस पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा.
सर्विस कैंप के लिए कहा जाना होगा
महिंद्रा अपने इस कैंप का आयोजन पूरे देश में अपने 600 सर्विस सेंटर्स पर कर रही है. इसलिए इसका लाभ लेने के लिए महिंद्रा एसयूवी के अधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही जाना होगा.
महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी
देश में महिंद्रा दिग्गज एसयूवी कारमेकर की भूमिका निभाती है और लोगों की जरुरत के मुताबिक गाड़ियां तैयार करती है. यही वजह है कि महिंद्रा अपने एसयूवी सेगमेंट में ग्रामीण क्षेत्र की पसंदीदा कार बोलेरो से लेकर युवाओं की पसंदीदा एसयूवी स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 और थार जैसी शानदार कारों की बिक्री करती है.
महिंद्रा कारों की हमेशा रहती डिमांड
महिंद्रा अपनी गाड़ियों में हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करती रहती है, ताकि महिंद्रा कार यूजर्स को एक बेहतर अनुभव प्रदान कर सके. इसी वजह से महिंद्रा की कार लेने पर ग्राहकों को काफी लंबे तक का इंतजार करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें :- खत्म होने वाला है नई रेनॉल्ट डस्टर का इंतजार, 7-सीटर लेआउट में 2025 तक होगी वापसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















