फुल टैंक पर चलेगा 316 KM, डेली ऑफिस आने-जाने के लिए क्या EMI पर मिल जाएगा Honda Activa 6G?
Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6G में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. फुल टैंक कराने पर यह स्कूटर 316 किलोमीटर तक की यात्रा तय कर सकता है.

Honda Activa 6G Finance Plan: होंडा एक्टिवा इंडियन मार्केट में मोस्ट-डिमांडिंग स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 81,045 रुपये, DLX वेरिएंट की 91,565 रुपये और H-Smart वेरिएंट की 95,567 रुपये है. इस स्कूटर को बैंक से लोन लेकर भी खरीदा जा सकता है.
होंडा एक्टिवा 6G के स्टैंडर्ड मॉडल की ऑन-रोड कीमत 96,789 हजार रुपये के करीब है. होंडा के इस टू-व्हीलर के लिए आपको 91 हजार रुपये का लोन मिल सकता है. बैंक इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में EMI के रूप में जमा करनी होगी.
Honda Activa 6G का पूरा फाइनेंस प्लान
- होंडा एक्टिवा खरीदने के लिए अगर आप पांच हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो और ये स्कूटर खरीदने के लिए एक साल के लिए लोन लेते हैं, तो 9.7 फीसदी ब्याज दर से हर महीने आपको 8,057 रुपये की EMI भरनी होगी.
- अगर आप ये स्कूटर दो साल के लोन पर लेते हैं तो 9.7 फीसदी की ब्याज से 4,223 रुपये की EMI हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
- होंडा के इस स्कूटर के लिए तीन साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 2,949 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- होंडा एक्टिवा खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लिया जाता है, तो 2,315 रुपये की EMI भरनी होगी.
लोन लेने से पहले ये जानना जरूरी
होंडा एक्टिवा के लिए लोन किसी भी बैंक से लिया जाए, लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
होंडा एक्टिवा 6G में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 59.5 किमी/लीटर है. फुल टैंक कराने पर यह स्कूटर 316 किलोमीटर तक की यात्रा तय कर सकता है.
यह भी पढ़ें:-
कब लॉन्च होंगी Jaguar और Range Rover की इलेक्ट्रिक कारें? ये डिटेल्स जानना जरूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















