एक्सप्लोरर
कब लॉन्च होंगी Jaguar और Range Rover की इलेक्ट्रिक कारें? ये डिटेल्स जानना जरूरी
Jaguar Land Rover ने Range Rover और Jaguar के इलेक्ट्रिक मॉडल्स की लॉन्चिंग टाल दी है. अब इनकी टेस्टिंग जारी रहेगी और फोकस डिमांड बढ़ाने पर होगा. आइए विस्तार से जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : freepik
टाटा मोटर्स की कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों – Range Rover Electric और Jaguar Electric की लॉन्च फिलहाल रोक दी है. कंपनी का कहना है कि वह इन गाड़ियों की टेस्टिंग को और बढ़ाना चाहती है और साथ ही ग्राहकों की मांग पर भी ध्यान देगी.
ब्रिटेन की अखबार The Guardian को दिए बयान में JLR ने स्पष्ट किया कि अब Range Rover Electric की डिलीवरी 2025 के अंत में नहीं, बल्कि 2026 की शुरुआत से पहले संभव नहीं होगी.
कब आएगी Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार ?
- रिपोर्ट में एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से बताया गया कि Jaguar की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन अगस्त 2026 में शुरू होगा. इससे पहले यह कार 2025 में आने की उम्मीद थी.
- JLR का कहना है कि ये दोनों मॉडल कंपनी की ओर से सीधे तैयार किए गए पहले फुली इलेक्ट्रिक वाहन होंगे, जिनके लिए अभी लॉन्ग टर्म टेस्टिंग की जरूरत है.
Tata Motors की EV रणनीति
- कंपनी ने Reuters को दिए एक बयान में कहा कि उनके वाहन डिज़ाइन और प्लानिंग फ्लेक्सिबल हैं. इसका मतलब है कि वे अलग-अलग देशों और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अपने व्हीकल को ढाल सकते हैं.
- JLR ने बताया कि वह 2030 तक अपने सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करना चाहती है. हालांकि, “Defender” SUV को लेकर फिलहाल कोई नई जानकारी नहीं दी गई है.
- 2024 की पहली तिमाही में Jaguar Land Rover की बिक्री में 10.7% की कमी आई. इसकी वजह अमेरिका में शिपमेंट रुकना और Jaguar के पुराने मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद होना रही. साथ ही, Range Rover Velar का इलेक्ट्रिक वर्जन, जिसका प्रोडक्शन अप्रैल 2026 से शुरू होना था, अब और देर से शुरू हो सकता है.
आर्थिक दबाव और बदला हुआ टारगेट
- अमेरिका की ओर से लगाए गए नए इंपोर्ट ड्यूटी और वैश्विक आर्थिक हालातों के चलते कंपनी को अपने प्रॉफिट मार्जिन का टारगेट भी कम करना पड़ा है. पहले कंपनी 10% मार्जिन का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन अब इसे घटाकर 5% से 7% के बीच कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Hyundai लॉन्च करने जा रही 3 नई SUV, क्रेटा हाइब्रिड भी शामिल, जानें फीचर्स और डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL