GST कम होने पर कितनी सस्ती मिलेगी मोस्ट-सेलिंग Maruti Ertiga? जानिए संभावित कीमत
GST Reduction on Cars: कारों पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को घटाकर अब 18 फीसदी तक किया जा सकता है. ऐसे में ग्राहकों को सीधा 10 फीसदी जीएसटी कटौती का फायदा मिल सकता है.

अगर आप इस दिवाली कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका साबित हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार कई आइटम पर जीएसटी कम करने की योजना कर रही है. इसमें छोटी कारें भी शामिल हैं.
अब कारों पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी तक किया जा सकता है. यानी कुल मिलाकर अब ग्राहकों को सीधा 10 फीसदी जीएसटी कटौती का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं कि मोस्ट सेलिंग Maruti Ertiga जीएसटी कटौती के बाद आपको कितनी सस्ती मिलेगी?
कितनी बदल जाएगी Maruti Ertiga की कीमत?
Maruti Ertiga की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 8.97 लाख रुपये से शुरू होकर 13.41 लाख रुपये तक जाती है. अगर इस एमपीवी पर 10 फीसदी GST कटौती की जाती है तो आपको अर्टिगा 90 हजार रुपये तक सस्ती मिल सकती है.
कैसे हैं गाड़ी के फीचर्स?
मारुति अर्टिगा में एक बड़ा 9-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे कूलिंग फीचर्स भी मिलते हैं.
मारुति अर्टिगा में क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है. इतना ही नहीं, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस ये कार स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और Alexa सपोर्ट भी देती है.
कैसा है गाड़ी का पावरट्रेन?
Maruti Ertiga में दिया गया है एक 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, जो 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पेट्रोल और CNG, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
इसके CNG वेरिएंट में ये इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है, ट्रांसमिशन के तौर पर पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. जबकि CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये पावरट्रेन सेटअप इसे शहर और हाइवे दोनों परिस्थितियों में स्मूद और बेहतर परफॉर्मेंस देती है.
यह भी पढ़ें:-
158 किमी रेंज और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ TVS ने पेश किया नया ई-स्कूटर, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























