EV से लेकर लग्जरी सेडान तक, जुलाई में लॉन्च होने वाली है 4 नई कारें, देखें लिस्ट
Upcoming Cars In India: अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जुलाई 2025 में कई शानदार और नए फीचर्स से लैस कार मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. आइए इनके डिटेल्स जानते हैं.

Upcoming Cars In july 2025: भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट जुलाई 2025 में काफी एक्टिव रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई नई कारों की लॉन्चिंग होने जा रही है. इनमें इलेक्ट्रिक MPV, लग्जरी सेडान, और पॉपुलर SUV के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं.
अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. आइए इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाली चार कारें
1. Kia Carens Clavis EV
Kia Carens Clavis EV 15 जुलाई 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. ये किआ की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV होगी, जिसमें Hyundai Creta EV वाला भरोसेमंद पावरट्रेन इस्तेमाल किया गया है. इसमें 42kWh और 51.4kWh के दो बैटरी विकल्प होंगे, जिनसे अनुमानित रेंज 300 से 400 किलोमीटर तक हो सकती है. इस कार में फ्रंट-माउंटेड मोटर दी गई है और इसका स्टाइल व इंटीरियर मौजूदा ICE वर्जन जैसा ही होगा. यह भारत की दूसरी मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV होगी और बड़े परिवारों के लिए एक प्रैक्टिकल, ग्रीन विकल्प बनकर उभरेगी.
2. MG M9
MG M9 जुलाई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होने वाली है और यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक फुल-साइज MPV होगी. इसमें 90kWh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 548 किमी की दावा की गई रेंज देती है. इस MPV में 245bhp की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसके सेकंड रो में लाउंज सीट्स मिलती हैं जिनमें हीटिंग, कूलिंग और मसाज जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही, इसमें लेवल 2 ADAS, बड़ी टचस्क्रीन और स्प्लिट सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 65 से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
3. BMW 2 Series Gran Coupe Facelift
BMW 2 Series Gran Coupe Facelift जुलाई के दूसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च होने जा रही है. यह फेसलिफ्टेड लग्जरी सेडान खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा और साथ ही कर्व्ड डिजिटल डैशबोर्ड व नया शार्प एक्सटीरियर डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इसकी अनुमानित कीमत 45 से 47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
4. Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO को जुलाई के दौरान नए वेरिएंट्स और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा. हालांकि इसके डिजाइन और इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नए विकल्पों के जरिए इसे ज्यादा ग्राहकों के लिए एक्सेसिबल बनाया जाएगा. यह अपडेट उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो SUV सेगमेंट में नया विकल्प तलाश रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV का कौन सा वेरिएंट है ज्यादा Value For Money? जानें फीचर्स और कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















