Citroen C3 को लेकर यूरोप में चेतावनी जारी, क्या भारत में भी खतरे की घंटी?
Citroen C3 Hazard: फ्रेंच ऑटो कंपनी Citroen ने यूरोप में C3 और DS3 कार मालिकों को हालिया एयरबैग हादसे के बाद तुरंत गाड़ी चलाना बंद करने की चेतावनी दी है. आइए जानें क्या भारत के लिए भी खतरा है?

Citroen C3 Hazard: सिट्रोएन ने यूरोप में अपने C3 और DS3 मॉडल्स को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. कंपनी ने इन मॉडल के मालिकों को तुरंत अपनी गाड़ियां चलाना बंद करने की सलाह दी है. दरअसल, यह चेतावनी एक हादसे के बाद दी गई है, जिसमें एयरबैग फटने से एक महिला की मौत हो गई थी.
कंपनी का कहना है कि इन गाड़ियों में Takata कंपनी के खराब एयरबैग हो सकते हैं, जो एक्सीडेंट के समय फटकर खतरनाक साबित हो सकते हैं. अब सवाल उठता है-क्या भारत में भी सिट्रोएन C3 के मालिकों को चिंता करनी चाहिए? आइए विस्तार से जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
Citroen ने यूरोप में C3 और DS3 कारों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें करीब 4.41 लाख गाड़ियों पर “स्टॉप ड्राइव अलर्ट” लागू किया गया है. इसके पीछे कारण है Takata कंपनी के डिफेक्टिव एयरबैग, जो एक्सीडेंट के समय फट सकते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं. हाल ही में फ्रांस में इसी वजह से एक महिला की मौत हुई, जिसके बाद फ्रेंच सरकार ने Stellantis समूह की इस ब्रांड पर सख्त कदम उठाने को कहा. Citroen ने पहली बार यह कहा कि जब तक एयरबैग बदले नहीं जाते, तब तक ग्राहक अपनी गाड़ी चलाना बंद कर दें.
Takata एयरबैग स्कैंडल
यह मामला नया नहीं है. Takata एयरबैग स्कैंडल 2014 से चला आ रहा है और अब तक दुनियाभर में दर्जनों लोगों की मौत का कारण बन चुका है. फ्रांस में अब तक 13 जानें इस दोषपूर्ण टेक्नोलॉजी की भेंट चढ़ चुकी हैं. Toyota, Nissan, BMW और Volkswagen जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही लाखों गाड़ियों को इसी वजह से रीकॉल कर चुकी हैं. Citroen के CEO जेवियर चार्डन ने साफ कहा, “हमने गाड़ियों को ड्राइव न करने की सलाह दी है ताकि रिपेयर का काम तेजी से किया जा सके.”
अब सवाल यह है कि क्या भारत में C3 मालिकों को चिंता करनी चाहिए? सिट्रोएन भारत में C3 के अलावा eC3, Basalt, C5 Aircross और Aircross जैसे मॉडल भी बेच रही है, लेकिन अब तक सिट्रोएन इंडिया की तरफ से न कोई स्टॉप ड्राइव अलर्ट आया है, न ही कोई रीकॉल नोटिस जारी किया गया है.
क्या भारत में भी खतरे की घंटी?
फिलहाल भारत में C3 चलाने वाले ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है. यदि आप C3 चला रहे हैं तो कंपनी की वेबसाइट, सोशल मीडिया और समाचारों पर नियमित नजर बनाए रखें. अगर किसी भी तरह का ऑफिशियल रीकॉल नोटिस आता है, तो उसे अनदेखा न करें.
ये भी पढ़ें: TVS ला रही Norton Electra, ब्रिटिश क्लासिक स्टाइल के साथ होगी भारत में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















