पुलिस ने नहीं की मदद, कपल ने इस टेक्नोलॉजी से ट्रैक की अपनी चोरी हुई Jaguar, ऐसे मिली वापस
Jaguar E-Pace SUV: लंदन में एक कपल की चोरी हुई SUV को हिडन टेक्नोलॉजी की मदद से ढूंढ लिया गया.आइए विस्तार से जानते हैं इस टेक्नोलॉजी ने कैसे कार को ट्रैक करने में मदद की.

Jaguar SUV Hidden Technology: लंदन के ब्रुक ग्रीन इलाके में एक दंपत्ति की Jaguar E-Pace SUV चोरी हो गई, लेकिन उनकी सतर्कता और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कार को वापस लाने में काम आया. दरअसल, कपल ने पहले से कार में Apple AirTag छिपाकर रखा था, जो इस मामले में "गेम चेंजर" साबित हुआ.
Apple AirTag ने किया कमाल
चोरी के बाद कपल ने तुरंत AirTag की लोकेशन ट्रैक की और देखा कि उनकी कार चिसविक में है. उन्होंने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस की प्रतिक्रिया slow रही. पुलिस से ठोस मदद न मिलने पर उन्होंने खुद ही कार की लोकेशन पर जाकर उसे ढूंढ निकाला और वापस ले आए.
कपल रहा एक्टिव
जब पुलिस को कार की लाइव लोकेशन दी गई, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “जरूरत हो तो कॉल करें.” ऐसे में कपल ने खुद एक्शन लिया और कार को रिहायशी इलाके में खोज निकाला. बता दें कि AirTag का मुख्य उद्देश्य ट्रैकिंग है, ना कि चोरी रोकना. फिर भी यह टेक्नोलॉजी कई बार पुलिस से तेज निकली है.
Jaguar E-Pace: फीचर्स और परफॉर्मेंस
Jaguar E-Pace एक स्टाइलिश और प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है, जो लग्जरी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है. इसमें दो इंजन विकल्प (पहला 2.0 लीटर डीजल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर वाला P300e प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट) दिए गए हैं. P300e वेरिएंट 305 bhp की पावर और 540 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
इस SUV में कई हाई-टेक और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जैसे 360 डिग्री कैमरा, सेल्फ-पार्किंग असिस्ट, स्टॉप-एंड-गो तकनीक के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, बेहतर सनरूफ, हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल और 19 से 21-इंच के अलॉय व्हील्स. इसके प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 37 मील तक की इलेक्ट्रिक रेंज मिलती है, जो इसे ईको-फ्रेंडली भी बनाती है.E-Pace अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन के चलते प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: गर्मी में तपती सड़क पर कार या बाइक चलाना हो सकता है खतरनाक, सुरक्षा के लिए जानें ये टिप्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















