गर्मी में तपती सड़क पर कार या बाइक चलाना हो सकता है खतरनाक, सुरक्षा के लिए जानें ये टिप्स
Summer Driving Safety Tips: गर्मी में गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है. टायर फटना, इंजन ओवरहीट और ब्रेक फेल जैसे जोखिम से बचने के लिए आइए जरूरी सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं.

Safety Tips For Car and Bike in Summer: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसी स्थिति में कार या बाइक चलाना सिर्फ असहज ही नहीं, बल्कि जोखिम भरा भी हो सकता है. तेज तपती सड़कों से निकलने वाली गर्मी न केवल आपके वाहन को बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है.
आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से नुकसान हैं, जो गर्मी में तपती सड़कों पर वाहन चलाने से हो सकते हैं और कैसे आप इनसे बच सकते हैं.
1. टायर फटने का जोखिम सबसे बड़ा खतरा
गर्मियों में जब सड़क का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा हो जाता है, तब सबसे पहले वाहन के टायर पर असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में टायर के अंदर की हवा फैलने लगती है, जिससे प्रेशर अधिक हो जाता है और टायर के फटने का खतरा बढ़ जाता है. गर्मी से टायर का रबर भी नरम होकर जल्दी घिसने लगता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि सप्ताह में कम से कम एक बार टायर प्रेशर चेक करें, गर्म मौसम में वाहन का अधिक उपयोग न करें और लंबी यात्रा से पहले टायर की कंडीशन और ट्रीड डेप्थ जांच लें.
2. गर्मी में बढ़ जाता है ब्रेक फेल होने का खतरा
लगातार ब्रेक लगाने से ब्रेक पैड्स और डिस्क बहुत गर्म हो जाते हैं, जिससे उनका असर कम हो सकता है. इससे अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन का रुकना कठिन हो जाता है. इससे बचाव के लिए ब्रेक फ्लूड का स्तर और ब्रेक पैड्स की स्थिति समय-समय पर चेक करानी चाहिए. वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और डाउनहिल ड्राइविंग में इंजन ब्रेक का उपयोग करें.
3. इंजन का ओवरहीट होना
तेज गर्मी में इंजन पर अंदर और बाहर दोनों ओर से दबाव बढ़ जाता है. अगर कूलिंग सिस्टम जैसे रेडिएटर, फैन या कूलेंट सही से काम न करें या कूलेंट का स्तर कम हो तो इंजन जल्दी ओवरहीट हो सकता है. इससे वाहन अचानक रुक सकता है. इससे बचने के लिए कूलेंट और रेडिएटर की नियमित सर्विस करवाएं और इंजन ऑयल और थर्मोस्टैट सिस्टम की जांच करें. धूप में लंबे समय तक वाहन स्टार्ट करके न रखें.
4. माइलेज पर भी पड़ता है असर
AC का अधिक इस्तेमाल इंजन पर ज्यादा लोड डालता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और माइलेज घट जाती है. इसका हल यह है कि जब भी AC चलाएं, विंडो पूरी तरह बंद रखें और AC सिस्टम की समय-समय पर सर्विस कराएं. वाहन को धूप में पार्क करने से बचें और संभव हो तो छांव में रखें.
5. यात्रियों की सेहत पर भी गर्मी का पड़ता है प्रभाव
गर्म कार में बैठना किसी स्टीम रूम जैसा अनुभव देता है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ सकता है और थकान, सिर दर्द या चक्कर आ सकते हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है. इससे बचने के लिए ड्राइव शुरू करने से पहले कार का AC चालू करें और केबिन को ठंडा करें. लंबी यात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट साथ रखें और सीधी धूप से बचने के लिए सनशेड का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें:-
नए अवतार में जल्द आएगी Royal Enfield Super Meteor 650, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















