Tula Sankranti 2024: तुला संक्रांति आज, जानें स्नान और दान का महत्व
Tula Sankranti 2024: तुला संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ का बहुत महत्व होता है. जानते हैं, आज दिन इसका क्या है महत्व.
Tula Sankranti 2024: हिंदू धर्म में संक्रांति (Sankranti) का बहुत महत्व है. हर माह में एक संक्रांति पड़ती है. संक्रांति के दौरान सूर्य (Surya) एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इसे सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit 2024) भी कहा जाता है. आज सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे.
सूर्य गोचर 2024 (Surya Gochar 2024)
सूर्य इससे पहले कन्या राशि में विराजमान थे. सूर्य का राशि परिवर्तन आज तुला राशि में हो गया है. सूर्य आज यानि 17 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 7.12 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस दिन स्नान, दान का बहुत महत्व है. संक्रांति के दिन लोग बड़ी संख्या में स्नान-दान करते हैं. इस दिन किया गया पूजा-पाठ और स्नान-दान बहुत फलदायी माना गया है.
तुला संक्रांति पर क्या करें?
इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने का बहुत महत्व है. अगर आप किसी नदी में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे तो घर पर ही गंगाजल नहाने के पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं.
इस दिन दान का भी बहुत महत्व है. किसी भी जरुरतमंद को जरुरत की चीजों या खाने पीने की चीजों का दान करें. आप अपने सामर्थ के अनुसार दान कर सकते हैं. दान करने के लिए शुभ क्षण सुबह 7.52 मिनट पर है.
इस दिन पूजा के दौरान सूर्य भगवान की आराधना करें. सूर्य देव के मंत्रों का जाप करने से मुश्किलों का अंत होता है. इस दिन सुबह सूर्य देव को अर्घ्य जरुर दें और उनके मंत्रों का जाप करें.
तुला संक्रांति 2024 आज के शुभ योग
प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार आज ग्रहों से बनने वाले द्वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, हर्षण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. वहीं आज आज दोपहर 04:56 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज दोपहर 04:20 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा.
ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: शुक्र की राशि में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की दिवाली से पहले लग जाएगी लॉटरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.