Budh Gochar 2025: मीन राशि में मार्च से पहले तीन ग्रहों की युति, इन लोगों को मिल सकती है गुड़ न्यूज
Budh Gochar 2025: मीन राशि में मार्च 2025 से पहले तीन ग्रहों की युति बनने वाली है, जो कुछ राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. गुरू राशि में बुध गोचर क्या फल देगा, आइए जानते हैं.

Budh Gochar 2025: बुध गोचर होने वाला है. मीन राशि में बुध का राशि परिवर्तन होगा. पंचांग अनुसार मार्च 2025 से पहले ये गोचर हो रहा है, यनि फरवरी के अंत में गुरु की राशि बुध ग्रह का गोचर मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि सहित देश-दुनिया को प्रभावित करने जा रहा है. ज्योतिष की गणना के मुताबिक 27 फरवरी 2025 को रात्रि 11 बजकर 46 मिनट पर गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे, वर्तमान समय में कुंभ राशि में बुध गोचर कर रहे हैं, जो शनि की राशि है. एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा से जानते हैं, बुध गोचर का राशिफल-
बुध गोचर 2025, राशिफल (Rashifal)
मेष राशि- आपके लिए बुध का गोचर कुछ मामलों में नकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है. मीन राशि बुध की नीच राशि है, जो कि आपके 12वें भाव में गोचर करने जा रहा है. बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. व्यय भाव में बुध का गोचर धन और व्यापार के लिए अच्छे परिणाम देते नहीं दिख रहा है, वहीं विदेश से भी आपको कुछ दिक्कतें हो सकती है. 7 मई 2025 तक आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुध का गोचर करियर को लेकर भी कुछ बाधा परेशानी ला रहा है, इसलिए ऑफिस या वर्कस्पेस में सतर्क रहें.
तुला राशि- बुध का गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है. कुंडली का ये भाव रोग, शत्रु, और कर्ज से भी जुड़ा है. वहीं छठे भाव को रोग भाव भी कहते हैं. यह भाव स्वास्थ्य, कल्याण और डैली लाइफस्टाइल से भी जुड़ा है. बुध ग्रहों में राजकुमार हैं. यहां बैठकर आपको धन लाभ दे सकते हैं, लेकिन यहां पर स्किन संबंंधी कुछ समस्याएं दे सकते हैं. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं, धर्मकर्म में रुचि बढ़ेगी. शत्रु यदि परेशान कर रहे हैं तो आने वाले ढाई महीने तक आप उन पर अपनी बुद्धि से हावी रहने वाले हैं. यानि शत्रु शांत रहेंगे.
मीन राशि- बुध गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. इसलिए मीन राशि पर इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष अनुसार मीन राशि में बुध नीच के हो जाते हैं, बावजूद इसके कुछ मामलों में बुध शुभ दे देते हैं. बुध बुद्धि,तकनीकी ज्ञान, दलाली,ट्रांसपोर्ट, लेखन, गायन आदि के कारक हैं, इसलिए यहां पर यदि बुद्धि से आप काम लेते हैं तो अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. यदि सोच समझकर कार्य नहीं करते हैं तो यहां पर बुध हानि देने में देर नहीं करेंगे.
बुध उपाय- बुध की अशुभता से बचने के लिए गणेश जी की पूजा करें, बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करें. बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















