अंक ज्योतिष
मूलांक 6 : आज का अंक राशिफल (Mulank 6 Rashifal Daily)
7 दिसंबर 2025 रविवार: मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन संतुलन और समझदारी का संदेश लाएगा. आपके निर्णय और कार्य में संयम बनाए रखने से सभी मामलों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ेगी.
रिश्ते और परिवार: परिवार के साथ सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी. किसी पुराने मतभेद को सुलझाने का अवसर मिलेगा.
सेहत: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचने के लिए योग या ध्यान करना फायदेमंद रहेगा.
वैवाहिक जीवन: पार्टनर के साथ आपसी समझ और सहयोग में वृद्धि होगी. किसी छोटी-सी बातचीत या व्यवहार से रिश्ते में मिठास बनी रहेगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक मामलों में स्थिरता बनी रहेगी. छोटी निवेश योजनाओं और खर्चों पर ध्यान देना लाभकारी रहेगा.
Top Stories





































