अंक ज्योतिष
मूलांक 5: आज का अंक राशिफल (Mulank 5 Rashifal Daily)
आज मूलांक 5 वालों का दिन हलचल और व्यस्तता से भरा रहेगा. परिवार के साथ समय कम मिल पाएगा, जिससे घर के सदस्य थोड़े नाराज हो सकते हैं. दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा और किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
सेहत के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन पेट संबंधी समस्या, गैस या एसिडिटी परेशान कर सकती है. बाहर का भोजन आज नुकसानदेह हो सकता है. पानी और तरल पदार्थ अधिक लें.
वैवाहिक जीवन में आज समझदारी से काम लेना जरूरी है. जीवनसाथी आपकी व्यस्तता से खुद को अकेला महसूस कर सकता है. समय निकालकर उनसे बात करें. अविवाहित लोगों के लिए आज आकर्षण बढ़ेगा और कोई नई दोस्ती प्रेम में बदल सकती है.
कार्यक्षेत्र में आज नए अवसर मिल सकते हैं. सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया, लेखन या ट्रेडिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. आर्थिक रूप से अचानक लाभ होने के योग हैं, लेकिन साथ ही खर्च भी बढ़ेंगे.
Top Stories







































