Weekly Ank Jyotish: अंक ज्योतिष से जानें इस सप्ताह के लकी मूलांक
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज से शुरु हो रहे नए सप्ताह के लकी मूलांक. पढ़ें अक्टूबर के तीसरे सप्ताह का साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल.
Weekly Ank Jyotish 14-20 October 2024: आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. नया सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जॉब, करियर, बिजनेस, लव रिलेशन में इन मूलांक वालों को सफलता प्राप्त होगी, अंक ज्योतिष से जानते हैं इस सप्ताह के लकी मूलांक.
मूलांक 1 (Mulank 1)-
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है तो उन लोगों का मूलांक है 1. 1 मूलांक वालों के लिए यह वीक शानदार रहेगा. जॉब करते हैं तो हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वाले आगे बढ़ेंगे और अच्छा खासा लाभ कमा सकेंगे. लव रिलेशन में मधुरता बनी रहेगी, अपने लव पार्टनर के साथ वफादार रहें.
उपाय- रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें.
मूलांक 2 (Mulank 2)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 2. 2 मूलांक वालों के मान-सम्मान में इस वीक वृद्धि होगी. एपगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको प्रसिद्धि मिलेगी. हेल्थ के लिहाज से यह सप्ताह सही रहेगा. खांसी-जुखाम से परेशान हो सकते हैं. लव लाइफ में जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल बनाए रखें.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ शिव ॐ शिव ॐ” का 11 बार जाप करें.
मूलांक 5 (Mulank 5)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है उन लोगों के लिए नया वीक शानदार रहेगा. जॉब में बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा. आपको अपनी पसंद के अनुसार नौकरी के नए अवसर मिलेंगे जो आपके लिए फलदायी साबित होगा. हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें. लव रिलेशन में पार्टनर आप पर प्यार बरसा सकता है.
उपाय- प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें.
मूलांक 6 (Mulank 6)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6, 15, 24 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 6. अगर आप जॉब करते हैं तो आपका इस वीक प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस में आपको लोग टक्कर दे सकते हैं. हेल्थ में फिटनेस आपकी अच्छी बनी रहेगी. लव रिलेशन की बात करें तो रिश्ते में पार्टनर के साथ प्रेम बना रहेगा, रोमांस से भरा रहेगा.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का 41 बार जाप करें.
मूलांक 9 (Mulank 9)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9, 18, 27 तारीख को हुआ है, उन लोगों का मूलांक है 9. इस मूलांक के लोग अपने पार्टनर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. हर मुश्किल में उनका साथ देंगे. ऑफिस में आपके काम को लोग पसंद करेंगे और आपके काम की तारीफ होगी. बिजनेस में लाभ होने की संभावना है.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ भूमि पुत्राय नमः” का 27 बार जाप करें.