Celebrity Astrology: अमिताभ बच्चन का लकी नंबर, कैसे होते हैं जिनका होता है इस डेट में जन्म
Celebrity Astrology: फिल्मी जगत के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को दुनिया जानती हैं. उनकी फिल्मों का दीवाना हर कोई है. आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन के सितारें क्या कहते हैं?
Celebrity Horoscope: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज 82वां जन्मदिन है. 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पहचान की जरुरत नहीं है. अमिताभ बच्चन प्रसिद्ध साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं. आज जानते हैं बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सितारे क्या कहते हैं?
अमिताभ बच्चन राशि चिन्ह (Amitabh Bachchan Zodiac Sign)
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन की राशि तुला राशि है, जो कि शुक्र प्रधान राशि है. तुला राशि के लोगों का व्यक्तित्व प्रेम से भरा होता है. ये लोग भौतिक वस्तुओं की अपेक्षा प्रकृति से प्रेम करने वाले होते हैं. इन्हें अपने काम में किसी भी तरह का दखल पसंद नहीं है. तुला राशि के लोगों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है. इनकी जीवनशैली अपने काम के प्रति समर्पित होती है. काम को प्राथमिकता देने की वजह से इन्हें कभी भी काम की कमी नहीं रहती है.
तुला राशि के लोग सुंदर व्यक्तित्व वाले होते हैं. ये लोग विषम परिस्थिति में धैर्य रखते हैं. इन्हें कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है. अमिताभ बच्चन में ये सभी गुण साफ नजर आते हैं.
अमिताभ बच्चन राशिफल 2024 (Amitabh Bachchan 2024 Horoscope)
2 अंक अमिताभ बच्चन का ज्योतिष मूलांक है. 2 अंक वालों का स्वामी चंद्रमा ग्रह होता है. चंद्रमा ग्रह के कारण व्यक्ति के जीवन में शांति बनी रहती है. इसके साथ ही 2 अंक वालों का लक्जरी वस्तुओं से भी नाता रहता है. इन लोगों की रुचि किताबों को पढ़ने में अधिक होती है. कला के क्षेत्र में भी ये लोग काफी समृद्धशाली होते हैं. इसके साथ ही इनका नाता गायन, संगीत, नृत्य और अभिनय जगत से होता है.
देश-विदेश में उनकी ख्याति होती है. वही व्यापार के लिहाज से भी उनका निर्णय मील का पत्थर साबित होता है. इनके व्यक्तित्व लोगों को हमेशा प्रेरणाप्रद से भरा होता है.
इनकी लव लाइफ काफी पेचीदा होती है, किंतु शादीशुदा जीवन इनका आराम से बीतता है. अंक ज्योतिष की मानें तो अमिताभ बच्चन के लिए आगे का समय सही जाने वाला है. धन-धान्य में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी. संतान पक्ष का सहयोग भी मिलेगा. हालांकि बढ़ती उम्र के साथ सेहत का विशेष ध्यान देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- नबंर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सितारे क्या कहते हैं?