Cricket Astrology: नबंर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सितारे क्या कहते हैं?
Cricket Astrology: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं, अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरत में डाल देने वाले बुमराह के सितारे क्या कहते हैं, आइए जानते हैं.
Cricket Astrology: जसप्रीत बुमराह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, जिन्होंने भारत की तरफ से क्रिकेट के सभी फॉर्मट के लिए खेला है. 6 दिसंबर 1993 में सिख परिवार में पैदा हुए जसप्रीत बुमराह आज क्रिकेट जगत के उभरते सितारे हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह के किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, जानते हैं.
जसप्रीत बुमराह का राशि चिन्ह
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चंद्र राशि सिंह (Leo) है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के लोगों का प्रतिनिधित्व बलशाली शेर करता है. जिन लोगों की राशि सिंह होती है, वो लोग आत्मविश्वासी, मुखर, मजबूत और साहासिक गुण वाले व्यक्ति होते हैं. जसप्रीत बुमराह के खेल को देखें तो ये सभी गुण उनमे दिखाई देते हैं. जिस प्रकार शेर जंगल में शिकार करता है और अपने टारगेट पर झपटता है, बुमराह की गेंदबाजी में भी इसकी झलक दिखाई देती है.
जसप्रीत बुमराह राशिफल 2024 (Jasprit Bumrah 2024 Horoscope)
6 अंक का बुमराह से विशेष संबंध बनता है. अंक ज्योतिष के अनुसार 6 अंक का स्वामी शुक्र हैं, जिसका खेल और लग्जरी लाइफ से सीधा नाता है. जिन लोगों का जन्म 6,15 और 24 का होता है, उनका अंक 6 बनता है. इस अंक के लोगों की खेल और भौतिक चीजों में अधिक रूचि होती है. ऐसे लोग जीवन में सभी प्रकार के सुखों को आंनद उठाते हैं. विदेश से भी इनका संपर्क रहता है. ये बड़े मकान और गाड़ी के मालिक होते हैं. अंक ज्योतिष के मानें तो इस अंक के लोगों के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है. लेकिन दिसंबर के महीने में सेहत का ध्यान रखना होगा. बुमराह के लिए साल 2025 कई उपलब्धियों से भरा रहने वाला है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन क्या मिलकर इजरायल को दे पाएंगे शिकस्त