11 October Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल
Numerology Prediction: अंक ज्योतिष से बना अंक राशिफल नंबर यानी मूलांक पर आधारित होता है. आइए जानते हैं 1 से 9 मूलांक वालों का शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 का अंक ज्योतिष राशिफल
Numerology Horoscope 11 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल
मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा जाएगा. किसी दोस्त के लिए जोखिम उठा सकते हैं. परिवार में किसी बड़े की रिश्ते की बात चल सकती है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें. माता-पिता का सहयोग भरपूर मिलेगा.
मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए शुक्रवार का दिन ऊर्जा से भरा रहने वाला है. काम में तेजी से हर कोई प्रभावित हो सकता है. किसी निवेश में लगाएं पैसे दौगुने हो सकते हैं. सेहत भी मस्त रहेगी. ध्यान दें कि धूम्रपान से दूर रहें.
मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए शुक्रवार का दिन सही जाएगा. नौकरी पेशा लोगों के जीवन में तरक्की के असार रहेंगे. बॉस से प्रमोशन मिल सकता है. छात्रों के जीवन में भी परिणाम कुशल रहने वाले हैं. दोस्त से उधार लेने के लिए विवश होना पड़ सकता है. घर में किसी रिश्ते की बात से माहौल खुश रहेगा.
मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए कल का दिन अच्छा जाने वाला है. किसी दोस्त के घर से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अपने गुस्से को काबू में रखें. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें. आर्थिक जोखिम उठाने से बचें. बड़ों की बात को मानें.
मूलांक 5
मूलांक 5 वालों के लिए शुक्रवार का दिन शुभ जाएगा. परिवार के साथ मेल-मिलाप बढ़ने से माहौल सही रहेगा. किसी दोस्त की सहायता के लिए पैसे उधार ले सकते हैं. घर में मां की तबीयत को लेकर जी बेचैन हो सकता है. नशे से दूर रहें. किसी खास दोस्त के साथ मंदिर जा सकते हैं.
मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए शुक्रवार का दिन सही जाने वाला है. प्यार को लेकर गंभीर हो सकते हैं. पति-पत्नी के संबंधों बेहतर होंगे. आर्थिक लिहाज से कल का दिन थोड़ा खर्चीला हो सकता है. घर में मेहमान आ सकते हैं. किसी काम को लेकर परेशान न हो, समय के साथ काम अपने आप होता चला जाएगा.
मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए शुक्रवार का दिन उत्तम बीतेगा. दोस्त की ओर से प्यार मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है. गरीबों को खाना दान कर सकते हैं. प्यार के मामले में भी सफलता मिलती दिखाई दे रही है. अपने आत्मविश्वास को कभी भी खत्म न होने दें.
मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए शुक्रवार का दिन आरामदायक रहने वाला है. घरवालों के साथ समय बिता सकते हैं. किसी से भी अपने राज न बताएं, नहीं तो गलत परिणाम भुगतना पड़ सकता है. प्यार से सबके साथ पेश आए.
मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए शुक्रवार के दिन काम में जाने वाला है. किसी खास दोस्त से उपहार मिल सकता है. दोस्त के साथ समय बिता कर मन प्रसन्न हो सकता है. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें.
यह भी पढ़ें- नमाज उर्दू या अरबी का शब्द नहीं बल्कि संस्कृत का शब्द है!