Hanuman Ji: हनुमान जी और तांत्रिक शक्तियां,क्या आज भी होती है सिद्धि साधना?
Hanuman Ji: आज 12 अप्रैल, 2025 शनिवार के दिन हनुमान जयंती का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर जानते हैं कि क्या हनुमान जी और तांत्रिक शक्तियां से होती है सिद्धि साधना.

Hanuman Ji: पवनपुत्र बजरंगबली हनुमान तांत्रिक शक्तियों के रक्षक, साधक, और सिद्ध गुरु भी हैं. हनुमान जी को केवल भक्ति के देवता नहीं, बल्कि परम बल, अष्टसिद्धियों के स्वामी, और रक्षक तांत्रिक योद्धा के रूप में भी देखा गया है.
हनुमान जी के नाम लेने मात्र से भूत-पिशाच निकट नहीं आते और इनका नाश होता है. इसीलिए हनुमान जी को नकारात्मक शक्तियों का नाशक कहा जाता है. भूत और नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
आज 12 अप्रैल, 2025 शनिवार के दिन हनुमान जयंती का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर जानते हैं कि क्या हनुमान जी और तांत्रिक शक्तियां से होती है सिद्धि साधना.
आज के समय में भी लोग हनुमान जी से जुड़ी तांत्रिक साधनाएं करते हैं.ये साधनाएँ अत्यंत गोपनीय, कठिन और संयम की पराकाष्ठा वाली होती हैं, परन्तु आज भी देश के कुछ विशिष्ट साधक, सिद्ध पीठों और अघोर परंपराओं में इन साधनाओं का अभ्यास किया जाता है. हनुमान जी को भूत-प्रेत बाधा नाशक माना गया है, और उनका स्मरण करते ही तामसिक शक्तियाँ हटती हैं.
हनुमान जी को तांत्रिक साधनाओं में "ब्रह्मचारी रक्षक" के रूप में आह्वान किया जाता है.
कुछ तांत्रिक परंपराओं में विशेष कवच या भस्म प्रयोग (भभूत) द्वारा व्यक्ति को ऊपरी बाधाओं से मुक्त किया जाता है.
"हनुमत कवच", "बजरंग बाण", "हनुमान द्वादश नाम", "हनुमान मूल मंत्र" ये तांत्रिक प्रभाव को बढ़ाने वाले मंत्र हैं.
इस सभी का प्रभाव विशेषकर श्रीहनुमान जयंती, मंगलवार व शनिवार के दिन अधिक होता है और इसका प्रयोग प्रभावशाली होता है.
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हनुमान जयंती के खास शुभकामना संदेश, अपनों को भेज दें बधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL


















