Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हनुमान जयंती के खास शुभकामना संदेश, अपनों को भेज दें बधाई
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Hindi: हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी, इस खास मौके पर यहां पढ़ें उनके शानदार मैसेज और अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना संदेश.

Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हनुमान जयंती का पर्व चैत्र माह (Chaitra Month) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. साल 2025 में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) 12 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. इस खास दिन पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. अंजनी पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है. इस खास मौके पर अपनों को भेजे इस दिन की शुभकामनाएं, हनुमान जी सभी भक्तों के दुख हर लें और रोग और शत्रुओं का नाश करें.
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान.
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!

करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
Happy Hanuman Janmotsav

पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं.
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!

संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

Ekadashi 2025 in April: अप्रैल में एकादशी कब-कब ? नोट करें कामदा और वरूथिनी एकादशी की डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















