Grah Gochar 2022 in August: अगस्त माह में ग्रहों का हलचल शुरू, इन 3 राशियों की किस्मत होगी बुलंद
August Grah Gochar 2022: अगस्त माह ग्रहों की स्थितियों में परिवर्तन के चलते काफी महत्वपूर्ण बन गया है. इन प्रमुख ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों के जातकों की किस्मत के सितारे बुलंद होंगे.

Grah rashi parivartan 2022 in August: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त का माह ग्रहों के राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan in August 2022) के साथ-साथ अन्य कई व्रत एवं त्योहार के चलते काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इस माह में जहां 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. वहीँ यह माह चार प्रमुख व्रतों के होने के कारण और भी खास हो गया है. ज्योतिष के मुताबिक, बुध 1 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. वहीं इसके अलावा इस माह में सूर्य, शुक्र और मंगल ग्रह भी गोचर कर रहे हैं. शुक्र ग्रह 7 अगस्त 2022 को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह 10 अगस्त को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. जबकि सूर्य 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों की किस्मत बुलंद होगी.
वृष राशि (Taurus): इस राशि के जातकों के लिए ग्रहों का यह गोचर शुभ समय लेकर आ रहा है. इस दौरान इन्हें बिजनेस में मुनाफा होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं. उन्हें तरक्की मिल सकती है तथा जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं. उन्हें नौकरी का ऑफर मिल सकता है. इन्हें शारीरिक और मानसिक तनाव हो सकता है. इस लिए सेहत के प्रति सजग रहें.
कर्क राशि: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को कर्क राशि की कुंडली के चौथे और 11वें भाव का स्वामी माना जाता है. कुंडली में शुक्र की स्थिति सुखद संबंध, वैवाहिक सौहार्द और उन्नति का प्रतीक मानी जाती है. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्ते बेहतर होंगे. काम की अधिकता आप को तनाव दे सकती है. इसके साथ ही सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
सिंह राशि: ज्योतिष में सूर्य सिंह राशि के लिए लग्न भाव का स्वामी होता है. इस लिए सूर्य का गोचर इनके लिए बेहद खास होगा. इनके मान सम्मान में वृद्धि होगी. यश और ख्याति की प्राप्ति होगी. आपकी कार्यकुशलता लोगों को आकर्षित करेगी.
Broom Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं करते झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां? हो सकते हैं कंगाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















