Gemini Monthly Horoscope June 2025: मिथुन राशि जून मासिक राशिफल, स्वास्थ्य समस्याओं से मिलेगी राहत
Gemini Monthly Horoscope June 2025: मिथुन (Mithun) के लिए जून का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष (Astrologer) से मिथुन मासिक राशिफल.

Mithun Rashifal June 2025: मिथुन राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).
मिथुन राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Gemini June 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- सप्तम भाव के स्वामी गुरु आपकी राशि में स्थित होकर सप्तम भाव पर सप्तमी दृष्टि डाल रहे हैं, जिससे व्यापारियों को अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. 6 से 21 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे, जिससे यह महीना व्यापारियों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. व्यवसाय में पूंजी निवेश पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा और विदेशी माध्यमों से लाभ होने की संभावना है.
- दशम भाव में स्थित शनि की दशमी दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से व्यापार में तेजी आएगी और प्रगति के संकेत मिलेंगे. 28 जून तक गुरु-शुक्र का 3-11 संबंध आपकी आमदनी में वृद्धि करेगा. 15 जून से सूर्य आपकी राशि में स्थित होकर द्वितीय भाव से पापकर्तरी दोष बनाएंगे, जिससे संपत्ति के क्रय-विक्रय से बचना ही उचित होगा, अन्यथा विवाद उत्पन्न हो सकते हैं और हानि हो सकती है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- 6 जून तक दशम भाव के स्वामी गुरु पापकर्तरी दोष में रहेंगे, जिससे नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. 14 जून तक सूर्य द्वादश भाव में रहकर षष्ठ भाव पर सप्तमी दृष्टि डालेंगे, जिससे धीरे-धीरे अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. 7 जून से तृतीय भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति संभव है.
- 15 जून से सूर्य आपकी राशि में रहकर षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं. इससे आप नौकरी छोड़ने का मन भी बना सकते हैं, इसलिए धैर्य बनाए रखें. शनि-राहु का 2-12 संबंध ऑफिस में वाद-विवाद की स्थिति बना सकता है, जिससे कार्यस्थल का माहौल प्रतिकूल हो सकता है और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 4, 5, 6 जून को चंद्रमा चतुर्थ भाव में रहेंगे और चंद्रमा से दशम भाव (आपकी राशि) में गुरु की स्थिति के कारण अमल कीर्ति योग बनेगा. गुरु की सप्तमी दृष्टि सप्तम भाव पर होगी, जिससे आप अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगे और परिवार को समय कम दे पाएंगे, जिससे उन्हें आपकी कमी महसूस होगी.
- शुक्र-शनि का 2-12 संबंध प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता के साथ कुछ समस्याएं भी ला सकता है, जबकि वैवाहिक जीवन वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. 28 जून तक शुक्र एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे प्रेम संबंधों में सकारात्मकता आएगी.
- दशम भाव में स्थित शनि की दशमी दृष्टि सप्तम भाव पर होगी, जिससे आप अत्यधिक एक्सप्रेसिव हो सकते हैं और अपनी हर बात प्रियजन को बताना चाहेंगे. इससे अधिक संवाद होगा, लेकिन तकरार की स्थिति भी बन सकती है.
- आप और आपके साथी दोनों को ही स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे रिश्ते पर प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए एक-दूसरे का साथ दें और समय पर चिकित्सकीय सलाह लें.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 6 जून तक मंगल द्वितीय भाव में रहकर पंचम भाव पर चतुर्थ दृष्टि डालेंगे, जिससे छात्रों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है. 1, 27, 28 जून को चंद्रमा द्वितीय भाव में रहेंगे और चंद्रमा से पीछे आपकी राशि में गुरु रहेंगे, जिससे अनफा योग बनेगा. साथ ही गुरु की पंचमी दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगी, जिससे एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
- हालांकि सेहत और पारिवारिक वातावरण थोड़ा प्रभावित हो सकता है. 7 जून से तृतीय भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे स्पोर्ट्स पर्सन को खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
- पंचम भाव के स्वामी शुक्र 28 जून तक एकादश भाव में रहेंगे, जिससे कॉलेज छात्रों को अपनी वाणी और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि गुस्से में संबंध बिगड़ सकते हैं.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
7 जून से तृतीय भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे यह महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर हो सकता है.15 जून के बाद परिवार के साथ की गई यात्रा सुखद रहेगी. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होगा और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलने लगेगी.
मिथुन राशि के लिए उपाय (Gemini Rashi 2025 Upay)
06 जून - निर्जला एकादशी: भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पित करें और “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करें. राहगीरों को पानी, ठंडाई व शरबत पिलाएं, मटकी या कूलर का दान करें.
26 जून- गुप्त नवरात्रारंभ: माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें और सफेद मिठाई का भोग लगाएं. “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नमः” मंत्र का जाप करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. विद्यार्थियों के लिए यह साधना विशेष फलदायी है.
ये भी पढ़ें: Cancer Monthly Horoscope June 2025: कर्क राशि जून मासिक राशिफल, बिजनेस के लिए अच्छा है समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















