Cancer Monthly Horoscope June 2025: कर्क राशि जून मासिक राशिफल, बिजनेस के लिए अच्छा है समय
Cancer Monthly Horoscope June 2025: कर्क (Kark) के लिए जून का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष (Astrologer) से कर्क मासिक राशिफल.

Kark Rashifal June 2025: कर्क राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).
कर्क राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Cancer June 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 5 जून तक बुध एकादश भाव में रहते हुए सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी रहेगी. आपकी नियमित आय में बढ़ोतरी होगी और धन प्राप्ति के योग बनेंगे. 6 जून तक मंगल आपकी राशि में रहते हुए सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है.
- नवम भाव में स्थित शनि की सप्तम दृष्टि से 3-11 का संबंध बन रहा है, जिससे सरकारी क्षेत्र से भी धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. यदि कोई ऐसा अवसर मिले तो उसे हाथ से न जाने दें. यह आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
- 6 जून तक द्वादश भाव में पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे खर्चों में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है. इन्हें संतुलित करना चुनौतीपूर्ण होगा. 4, 5, 6 जून को चंद्रमा तृतीय भाव में तथा 12 और 13 जून को षष्ठ भाव में रहने से वसुमती योग बन रहा है. यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो धातु, लोहा और मशीनरी से संबंधित क्षेत्रों में निवेश करना अपेक्षाकृत कम जोखिम भरा रहेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- 14 जून तक सूर्य एकादश भाव में रहेंगे. वहीं, द्वादश भाव में षष्ठ भाव के स्वामी गुरु के होने से वेशि योग बनेगा, जिसकी दृष्टि षष्ठ भाव पर होगी. यह स्थिति नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल रहेगी. 15 से 21 जून तक सूर्य और बुध द्वादश भाव में रहते हुए बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे निम्न पद पर कार्यरत लोगों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
- 7 जून से मंगल द्वितीय भाव में रहते हुए षष्ठ और दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे पदोन्नति और कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे. 15 जून से सूर्य द्वादश भाव में रहते हुए षष्ठ भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में स्थायित्व बना रहेगा. 28 जून तक शुक्र दशम भाव में स्थित रहेगा, जिससे नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- गुरु और शुक्र का 3-11 का संबंध आपके प्रेम जीवन में परीक्षा की स्थिति ला सकता है. आपका प्रियतम आपकी निष्ठा की परीक्षा ले सकता है, लेकिन यदि आप सच्चे हैं तो यह माह आपके प्रेम संबंधों को मजबूती देगा. द्वादश भाव में स्थित गुरु की पंचम भाव से षडाष्टक स्थिति वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न कर सकती है. जीवनसाथी का अहंकार तनाव का कारण बन सकता है.
- 14 जून तक सूर्य एकादश भाव में और दशम भाव में शुक्र के साथ वाशी योग बनाएंगे, जिससे प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं. 29 जून से शुक्र स्वगृही होकर एकादश भाव में रहेगा, जिससे वैवाहिक जीवन में रोमांस की वृद्धि होगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 1, 27, 28 जून को चंद्रमा आपकी राशि में रहेगा, और दशम भाव में शुक्र की उपस्थिति से अमला योग बनेगा.प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए यह माह मध्यम फलदायक रहेगा. 14 जून तक सूर्य एकादश भाव में रहकर पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे तकनीकी छात्रों के लिए अनुकूल समय रहेगा.
- 7 जून से मंगल द्वितीय भाव में रहते हुए पंचम भाव पर चतुर्थ दृष्टि डालेंगे, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. द्वादश भाव में स्थित गुरु की पंचम भाव से षडाष्टक स्थिति स्पोर्ट्स पर्सन और छात्रों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा न आए.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
7 जून से द्वितीय भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे पेट संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. खानपान का विशेष ध्यान रखें. द्वादश भाव में स्थित गुरु की षष्ठ और अष्टम भाव पर दृष्टि रहने से यदि आप पूर्व से किसी रोग से पीड़ित हैं तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें. 14 जून के बाद स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से यात्रा की योजना बन सकती है.
कर्क राशि के लिए उपाय (Cancer Rashi 2025 Upay)
6 जून, निर्जला एकादशी: भगवान विष्णु को दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें और “शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशम्” मंत्र का जाप करें. चावल, पंखा या चटाई का दान करें.
26 जून, गुप्त नवरात्र प्रारंभ: माँ शैलपुत्री को गुलाब के पुष्प व चुनरी अर्पित करें. खीर का भोग लगाएं और “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करें. लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. यह साधना विद्यार्थियों के लिए विशेष फलदायी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















