Pashupalan Yojana: सबसे ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय को 51,000 रुपये का इनाम, आपके पास भी गाय है तो यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन
Cowb Farming: एमपी के देवास जिले में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय को 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Cow Milk Competition: भारत एक कृषि प्रधान देश तो है ही, अब इसे पशुधन प्रधान और दूध-डेयरी का हब बनाने की कवायद चल रही है. केंद्रीय बजट 2023-24 को भी इस कड़ी में एक मजबूत कदम के तौर पर देख सकते हैं. इस बार के बजट में पशुपालन को लेकर अहम घोषणा हुई. इससे पहले भी देश में देसी पशुपालन और दूध उत्पादन को प्रमोट किया जा रहा है. डेयरी फार्मिंग के लिए भी स्पेशलाइज्ड योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि किसानों को कम खर्च में अच्छा मुनाफा हो सके. कई राज्यों में देसी पशुपालन का विस्तार करने के प्रयास चल रहे हैं.
खासतौर पर गाय की देसी नस्लों को सिरे से प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार भी आगे आकर काम कर रही है. राज्य में प्राकृतिक खेती और देसी गाय पालन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो तकनीकी और आर्थिक सहयोग प्रदान करती है.
गोपाल पुरस्कार भी उन्हीं योजनाओं में से एक है, जिसके तहत अब देसी गाय का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में जिस पशुपालक की गाय अधिक दूध उत्पादन करेगी, उसे विजेता घोषित करके 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
कब तक चलेगी प्रतियोगिता
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 1 फरवरी 2023 से देवास जिले के पशु चिकित्सालय परिसर में 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. यहां उन्नत नस्ल की देसी गाय भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता का मकसद भी देसी गाय पालन और इनके जरिए दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करना है.
▪️जिला स्तर पर गोपाल पुरस्कार का आयोजन 01 फरवरी से
— Collector Dewas (@collector_dewas) January 31, 2023
-
▪️जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये
-
👉🏿विवरण पढ़े:-https://t.co/E9iBkYKdaN@mp_husbandry @JansamparkMP pic.twitter.com/7blyHIrZ34
कौन ले सकता है हिस्सा
देवास के पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में सिर्फ यूनिक आईडी टैग एंव इनाफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले पशुपालकों को ही शामिल किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपने जिले के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं.
कितना इनाम मिलेगा
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशुपालकों को उनकी सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय के लिए 51,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 21,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार और 11,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- पशुपालन-डेयरी से चाहिए मुनाफा तो यह एप करें डाउनलोड, यहां मिलेंगे दूध बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीके
Source: IOCL





















