Mainpuri में कौन मनाएगा जश्न, Dimple या Raghuraj Shakya किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
ये पहली बार है, जब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी चुनाव के मैदान में है....ये भी पहली बार है...जब सपा के सामने समाजवाद का सबसे मजबूत किला माने जाने वाले मैनपुरी को बचाने की चुनौती है...और ये भी पहली बार है...जब भाजपा, मैनपुरी के चुनावी मैदान में पूरी ताकत से उतरी है....अब सवाल है...क्या मैनपुरी उपचुनाव के नतीजे अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के हार के सिलसिले पर पूर्ण विराम लगाएंगे...उन सवालों पर पूर्ण विराम लगाएंगे...जो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रिश्तों पर उठते रहे हैं...क्योंकि मैनपुरी उपचुनाव सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं है...बल्कि उपचुनाव के नतीजे उत्तर प्रदेश की सियासत सपा की भूमिका तय करेंगे ।
























