विधायक से हैं नाराज, जनता गिराएगी गाज | UP Ka Mood | UP Elections 2022
यूपी के सरोजनी नगर इलाका जिस का ज्यादातर हिस्सा अभ्यास शहरी इलाकों में आता है तो ग्रामीण इलाकों का भी कुछ हिस्सा उसके अंदर पड़ता है | यहां की जो समस्या है, क्षेत्रीय जनता क्या सोचती है और ग्रामीण जनता क्या सोचती है जनप्रतिनिधि पर इसी का दावेदार होता है कि वह सब की उम्मीदों पर खरा उतरे | सियासी बयानबाजी एक तरफ लेकिन ग्राउंड जीरो पर क्या वाक्य में ही काम हो रहे हैं क्योंकि जनता अपने जनप्रतिनिधि का कामकाज देखती है जनता जब अपने घर से निकलती है तो उसको चाहिए गांव तक पहुंचा हुआ उसका विकास अच्छा अस्पताल हो अच्छी सड़कें हो अच्छे डिग्री कॉलेज हो और भी अनेक सुविधाएं हो, देखते हैं यूपी का मूड क्या कहता है?

























