एक्सप्लोरर
Maha Kumbh में पहुंचे नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर सिंह शाह, संतों के साथ शाही स्नान करेंगे
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इस मेले में देश- विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। इस Maha Kumbh में नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर सिंह शाह (Raja Gyanendra Veer Singh Shah) भी आए हुए हैं। कहा जा रहा है कि नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर सिंह शाह (Raja Gyanendra Veer Singh Shah) साधु- संतों के साथ शाही स्नान भी करेंगे। #RajaGyanendraVeerSinghShah #MahaKumbh
और देखें



























