Joshimath Sinking: जोशीमठ आपदा पर CM Dhami करेंगे बैठक,अधिकारियों से जानेंगे हालात
जोशीमठ में हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं ...फिर भी सरकार की कोशिश है कि जोशीमठ के रोजमर्रा जीवन को पटरी पर लाया जा सके....अब तक 863 मकानों में दरार आई है हालांकि आंकड़ा स्थिर बना हुआ है...कोई नए मकान में दरार की सूचना फिलहाल नहीं है...प्रशासन अब तक 259 परिवारों को शिफ्ट करा चुका है....बदलता मौसम कभी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में रुकावट डालता है तो कभी ध्वस्तीकरण का काम दोबारा शुरू हो जाता है..फिलहाल काम जारी है.....
181 भवनों को तोड़े जाने के आदेश है...अू तक 180 LPM पानी डिस्चार्ज हुआ है...सरकार प्रभावितों के साथ है और राहत पैकेज पर विचार कर रही है...इसी को लेकर आज दिन में 12 बजे सीएम धामी ने बैठक बुलाई है....7 अलग अलग तस्वीरें जोशीमठ की आपकी टीवी स्क्रीन पर...जो दरकते जोशीमठ की कहानी को बयां कर रही है...
























