एक्सप्लोरर
Hemant Soren और Pooja Singhal के कनेक्शन पर ED ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रांची माइनिंग घोटाला में बड़ा खुलासा. खुद सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सबूत मिलने का दावा. ईडी ने रांची हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.. जिसमें दावा है कि हेमंत सोरेन को खनन लीज आवंटित करने में पूजा सिंघल की बड़ी भूमिका थी.. ईडी ने ये दावा भी किया है कि उसके पास इसके सबूत भी मौजूद हैं. ईडी ने हाईकोर्ट से ये गुजारिश भी की है कि शपथ पत्र कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपा गया है.. उसे झारखंड सरकार या राज्य की पुलिस को ना दिए जाएं.. क्योंकि ये दस्तावेज राज्य में हड़कंप मचाने वाले हैं.. और इसके सरकार के पास जाने से जांच प्रभावित हो सकती है.. ईडी ने कहा है कि खनन लीज केस की अलग से जांच हो सकती है.
और देखें

























