Jayant Chaudhary के 'तपस्वी राहुल' ! गन्ना बेल्ट में Rahul Gandhi का 'जयंत तिलक' | Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी की यात्रा अगले दो दिनों तक उत्तरप्रदेश में रहेगी... और सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस यात्रा में खास मेहमान कौन-कौन होंगे... क्योंकि एक तरफ पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने राहुल के साथ कदमताल की बात कही है... तो सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है...इस बीच आज जयंत चौधरी का एक ट्वीट काफी चर्चा में रहा... जयंत चौधरी ने राहुल गांधी को तपस्वी तक कह दिया... अगर सियासत के नजरिये से देखें... तो 24 के चुनाव से पहले ये पश्चिमी यूपी में संभावित दोस्ती का पहला कदम है... क्योंकि जयंत अगर कांग्रेस के साथ जाते हैं... तो पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान के जाट बहुल सीटों पर फायदा मिल सकता है... जिसकी चर्चा तेजी से चल रही...

























