UP Nikay Chunav के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू, कल सुबह 7 बजेे से डाले जाएंगे वोट | Nikay Ka Nayak
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 4 मई यानी कल सुबह 7 बजेे से वोट डाले जाएंगे. एक ओर जहां पहले चरण का शोर थम गया है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण का सियासी शोर शबाब पर है. सीएम योगी ने पूर्वांचल के 4 जिलों में हुंकार भरी और विरोधियों पर ताबड़तोड़ प्रहार के साथ ट्रिपल इंजन से विकास पर भी जोर दिया. वहीं बागवाती तेवरों से परेशान बसपा और सपा को भाजपा ने एक और बड़ा झटका दिया है. बसपा से मायावती के करीबी समेत सपा के भी कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दिखाएंगे कैसे हमीरपुर के निकाय संग्राम में रिश्ते एक दूसरे के सामने आ खड़े हुए है. और महापौर की महापरीक्षा में बात होगी. अलीगढ़ की, जहां भाजपा के मेयर उम्मीदवार पर सवाल खड़े हो गए है.

























