26 मौत का कौन जिम्मेदार..जवाब कब मिलेगा सरकार?
पहलगाम हमले को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पीड़ित परिवारों और करोड़ भारतवासियों के ना तो आंसू सूखे हैं...और न ही दर्द कम हुआ है। बिहार के मधुबनी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी भी भावुक दिखे... मंच से उन्होंने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के ऐलान भी किया। पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. पाकिस्तानी नागरीकों को वीजा नहीं मिलेगा. सिंधु जल समझौता पर लगाई रोक. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद."पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. भारत ने पाकिस्तान को अलटीमेटम दिया है कि एक हफ्ते में उच्चायोग खाली करें. भारत के कड़े फैसले के बाद अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है बेहद दुर्गम इलाका है बैसरन घाटी.पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है.पहुंचने के लिए 5 किमी चलना पड़ता है. पैदल पहुंचने में करीब एक घंटा लग सकता है. देवदार के घने जंगल और पहाड़ों से घिरा इलाका . दक्षिण कश्मीर में पर्यटन स्थल पर हमले का अलर्ट था. गैर कश्मीरियों को टारगेट किए जाने के इनपुट मिले थे. अमरनाथ यात्रा को लेकर भी हमले के इनपुट मिले थे. पहलगाम हमले को लेकर संदीप चौधरी के तीखे सवाल
























