UP News: घर में बनाया जा रहा था विस्फोटक, फिर अचानक हुआ जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है, बदायूं में आतिशबाजी (पटाखा) बनाने वाले घर में धमाका हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है. धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रही है. बताया गया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत धराशायी हो गई. धमाके में राहुल और मनोज नाम के दो शख्स की मौके पर मौत हुई है.पुलिस के अनुसार, धमाके में जान गवाने वाले राहुल के पास पटाखे का लाइसेंस था और वह शादियों के पटाखे और अन्य आतिशबाजी समान बनाता था. घर में अचानक विस्फोट से पूरा लिंटर फट गया है. यह घटना उसावां थाना क्षेत्र ग्राम नगरिया चिकन गांव की है.


























