BJP के '400 पार' के नारे से बहुत आगे निकल गईं Uma Bharti, जिसके बाद ट्रेंड करने लगा उनका बयान
ABP News: BJP के '400 पार' के नारे से बहुत आगे निकल गईं Uma Bharti, जिसके बाद ट्रेंड करने लगा उनका बयान...उन्होंने कहा कि इस बार 500 पार... मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं. ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा. पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे. इसी बीच देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है.... पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है....पक्ष - विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं...



























