Top News: देखिए सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें | Maharashtra Elections | UPPSC Protest | Tonk Clash
ABP News TV के अनुसार, महाराष्ट्र की चुनावी सियासत में पहले से ही ध्रुवीकरण वाले नारे जोर पकड़े हुए थे, और अब यह विवाद सिंदूर तक पहुंच गया है। बीजेपी के नेता महायुति को समर्थन देने के लिए सिंदूर की सलामती की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिंदूर, जो आमतौर पर महिलाओं से जुड़ा एक पारंपरिक प्रतीक है, अब राजनीति में एक अहम मुद्दा बन गया है। बीजेपी इस मुद्दे को सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए मतदाताओं से महायुति को वोट देने की अपील कर रही है। इस पर सियासी गलियारों में गर्मा-गर्मी है, क्योंकि विपक्ष इसे चुनावी ध्रुवीकरण और धार्मिक कार्ड खेलने के तौर पर देख रहा है। यह सियासी कनेक्शन किस दिशा में जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।


























