'ये कानून का उल्लंघन नहीं..' - राष्ट्रगान पर Nitish Kumar के हिलने वाले वीडियो पर बोले JDU प्रवक्ता | ABP News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वैसे तो हाल के महीनों में वो अक्सर अपने हाव-भाव की वजह से चर्चा में रहे हैं लेकिन इस बार मामला राष्ट्रगान से जुड़ा है, इसलिए वो सीधे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. मामला उनके इस्तीफे की मांग तक पहुंच गया है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ही हंसी-मज़ाक पर उतारू हो गए. अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को टोकने लगे. दीपक कुमार ने उन्हें सतर्क भी किया लेकिन इसका भी उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. राष्ट्रगान के दौरान ही नीचे खड़े पत्रकारों की तरफ़ हाथ जोड़ने लगे...जबकि राष्ट्रगान के दौरान सावधान होकर खड़े रहना चाहिए...चुप रहना चाहिए. आख़िर जो शख़्स लगभग 20 साल से मुख्यमंत्री है, उससे ऐसी उम्मीद कैसे की जा सकती है... नीतीश के इसी हाव-भाव को लेकर विपक्षी आरजेडी और कांग्रेस उन्हें घेर रही है. आज बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफ़े की मांग कर रहा है, माफ़ी मांगने को कह रहा है...और सवाल उनकी सेहत पर भी उठा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश बीमार हैं तो इस्तीफ़ा देकर अपने बेटे निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बना दें.


























