Padam Awards 2024: मिथुन चक्रवर्ती, उषा उथुप समेत इन दिग्गजों को कल किया गया पदम अवॉर्ड से सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह के दौरान पद्म विभूषण के लिए पांच, पद्म भूषण के लिए 17 और पद्म श्री के लिए 80 लोगों को सम्मानित किया. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण अवॉर्ड मिला है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. भारतीय प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप को भी अवॉर्ड से नवाजा गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह के दौरान कृषि के क्षेत्र में सत्यनारायण बेलेरी को पद्म श्री से सम्मानित किया. उन्होंने सैंकड़ों पारंपरिक चावल की किस्मों का बीज बैंक तैयार किया है, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.


























