एक्सप्लोरर
Name Plate Controversy: दुकानदारों के नाम पर Waris Pathan और Malok Nagar के बीच तीखी बहस
टीवी डिबेट में दुकानदारों के नाम और पहचान को लेकर चर्चा हुई. वारिस पठान ने कहा कि सबको कागज़ दिखा देना चाहिए. एक वर्ग से कागज़ मांगने पर आपत्ति की बात सामने आई. अनुराग ने सरकार के निर्देश का जिक्र किया कि हर दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा और खुले में मांसासाहारी भोजन की बिक्री नहीं होगी. इस पर सवाल उठा कि जब कानून बन गया है तो संगठन के लोग क्यों चेक करने पहुँच जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के 22 जुलाई 2024 के आदेश का जिक्र किया गया, जिसमें कहा गया था कि नेम प्लेट लगाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई गई थी और दुकानदारों का नाम लिखना जरूरी नहीं है, बल्कि खाने का प्रकार यानी शाकाहारी या मांसाहारी लिखना होगा. मलोक नगर ने फूड अडल्टरेशन एक्ट और खाद्य सुरक्षा कानून का उल्लेख किया. डिबेट में यह भी कहा गया कि व्यावहारिकता में पूछने तक तो ठीक है, लेकिन अगर कोई पैंट उतारने तक जाएगा तो वह गलत है. यह भी कहा गया कि "जो भी देश में एक पक्ष में खड़ा हो के कानून को तोड़ेगा वो गलत." निष्कर्ष में कहा गया कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो पुलिस प्रशासन को ताक पर रखकर किसी का आधार कार्ड चेक करते हैं. पैंट उतारने वाली घटना की जांच होनी चाहिए और अगर सच है तो कड़ी कार्रवाई हो, झूठे आरोप हैं तो आरोप लगाने वाले पर कार्रवाई हो. पारदर्शिता की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी को अपना नाम छुपाने की जरूरत न पड़े. सरकार की जिम्मेदारी है कि जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
न्यूज़
Top News:आज की बड़ी खबरें | JNU Protest | UP SIR List | SIR Controversy | Hindi News
Top News: अभी की बड़ी खबरें | JNU Protest | UP SIR List | SIR Controversy | Hindi News
Indore Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल..भारी पुलिस फोर्स तैनात
Indore Water Crisis: हाईकोर्ट ने पूरे मध्य प्रदेश में पानी को लेकर चिंता जताई | High Court
Ludhiana Firing: लुधियाना में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी की दुकान पर की फायरिंग | Hindi News
और देखें

























