Parliament Winter Session 2024: प्रदूषण, अदाणी और संभल, किन किन मुद्दों पर संसद में बवाल संभव?
संसद में संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कार्य स्थगन का नोटिस दिया है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा ने स्थिति को गंभीर बना दिया है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे के कारणों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। ओवैसी ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने का अनुरोध किया, ताकि सरकार इस पर जवाब दे सके और हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिल सके। वह चाहते हैं कि सरकार इस मामले में स्थिति स्पष्ट करे और दोषियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामे की संभावना जताई जा रही है।
























