Pakistan पर दिवालिया होने का संकट ! | ABP News
Pakistan पर दिवालिया होने का संकट ! | ABP News पाकिस्तान का बांग्लादेश में पैर जमाने का बड़ा प्लान. अब बांग्लादेश में पाकिस्तान के राजनीयिक को दूसरे देशों की बराबरी का दर्जा मिलेगा. 1971 का मुद्दा भी हल करने की कोशिश है. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक दाड़ ने संकेत दिए हैं कि आईएमएफ इस्लामाबाद को बेल आउट पैकेज देने के लिए बहुत उत्सुक नहीं है और इसमें देर हो सकती है. आर्थिक पैकेज में अगर देरी हुई तो पाकिस्तान में दिवालियां होने का संकट गहरा सकता है. अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की है एडवाइजरी. पाकिस्तान के माहौल को अस्थिर बताया. यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी.

























