Saran Violence: सारण हिंसा मामले में नया एंगल..रोहिणी के साथ बूथ पर दिखे राबड़ी के अंगरक्षक!
ABP News: बिहार में इस वक्त एक नया मुद्दा सियासी तकरार की वजह बना है...ये मुद्दा है बॉडीगार्ड का...20 मई को जब सारण में वोटिंग हो रही थी...उस वक्त रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड दिखे थे... अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र सिंह नाम के बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया है...उधर रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं...और बिहार सरकार से चुभते हुए सवाल पूछे...प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया..20 मई को बिहार की सारण लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी...इस वोटिंग में बवाल तो हुआ ही था...साथ ही एक सवाल भी उठ गया...सवाल ये कि लालू यादव की बेटी और RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ...जो सुरक्षाकर्मी घूम रहे थे...वो कहां से आए...


























