Martyr Rakesh Kumar : शहीद राकेश कुमार की पत्नी ने जय हिंद के नारों से दी अंतिम सलामी! | Kishtwar
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान राकेश कुमार का आज हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। राकेश कुमार की शहादत की खबर के बाद उनके गांव बरनोग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच चुका है, जहां स्थानीय लोग और परिवारवाले उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। शहीद राकेश कुमार की बहादुरी को सलाम करते हुए प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था की है। राज्य सरकार ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके योगदान को याद किया। यह हादसा पूरे राज्य में शोक का कारण बन गया है और उनके साहसिक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।


























