Lalbaugcha Raja Visarjan: लालबाग के राजा की विदाई...दर्शन की आखिरी घड़ी आई ! | ABP News
मुंबई के लालबाग के राजा जब भव्य द्वार से बाहर निकले तो तस्वीरें मन मोह लेने वाली थी... अपने आराध्य को विदा करने निकले लाखों भक्तों की भावनाओं का ज्वार चरम पर था...पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद भक्त करीब दोपहर सवा 12 बजे लाल बाग के राजा को पंडाल से लेकर निकले...विसर्जन जुलूस जब पंडाल से निकल सड़क पर आया तो भीड़ और बढ़ गई... पैर रखने की जमीन नहीं बची... भक्ती गीतों के बीच जुलूस आगे बढ़ने लगा...गणपती के भक्तों की संख्या इतनी थी कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए... और देखते ही देखते रात हो गई...हर साल ढोल-ताशों के बीच लालबाग के राजा का विसर्जन मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर किया जाता है... लेकिन अभी तक उनका रथ गिरगांव चौपाटी नहीं पहुंचा...बप्पा भक्तों को दर्शन देते हुए आगे बढ़ रहे हैं.


























