Kunal Kamra Controversy: जिस वीडियो पर मचा है बवाल, कुणाल कामरा ने वो इसी स्टूडियो में किया था शूट
Hindi News: सूत्रों के मुताबिक , मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से संपर्क किया और फ़ोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है। जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने दिए बयान पर कोई खेद या पछतावा है तो कुणाल ने कहा कि मैंने अपने होशो हवास में बयान दिया है और मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है। सुपारी के सवाल पर कुणाल ने कहा की मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया है। मैंने हिंदी में शो किया है। मैंने कोई सुपारी नहीं ली। पुलिस ने पूछा कि आप क्या अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफ़ी माँगना चाहते हैं तो कुणाल ने जवाब दिया कि अगर अदालत कहेगी माफ़ी मांगने तो माफ़ी माँगूँगा।

























