Tawi River Rescue: Jammu की Tawi नदी से शख्स को SDRF ने सुरक्षित निकाला बाहर
जम्मू की तवी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स फंस गया था। एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को सबसे पहले दिखाया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। पानी के तेज बहाव और जोखिम भरे हालात के बावजूद, एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सीनुमा सीढ़ी का इस्तेमाल कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला; एक जवान ने कहा कि किसी की जान बचाना बहुत गर्व की बात है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश का पानी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक परिसरों में घुस गया है. सड़क पर पानी आ जाने के कारण जगह जगह गाड़ियां फंस गई हैं. एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. रामबन के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है


























