J&K Encounter : कठुआ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी,माता बाला सुंदरी की पहाड़ियों पर कड़ी निगरानी | ABP News
Hindi News:जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन गांव में स्थित माता बाला सुंदरी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों का आतंक विरोधी अभियान जारी है। जवान पहाड़ों के हर कोने-कोने को खंगाल रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं। जवानों ने पहाड़ियों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में आतंकी मूवमेंट की खबरें आई थीं। अब देखना होगा कि यह ऑपरेशन कब तक चलेगा और क्या सुरक्षाबल आतंकियों को बेअसर करने में सफल होंगे।


























