एक्सप्लोरर
Cycle Girl Jyoti को CFI ने ट्राॅयल के लिए बुलाया, घायल पिता को साइकिल पर बिठा 1200 KM का किया था सफर
लॉकडाउन में गुरुग्राम से पिता को साइकिल पर बैठाकर दरभंगा पहुंची ज्योति की खूब चर्चा हो रही है. 15 साल की ज्योति कुमारी अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई.
ज्योति के इस सफर को देख साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने कहा है कि वो ज्योति को ट्रायल का मौका देंगे. सीएफआई के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा कि अगर वह सीएफआई के मानकों पर खरी उतरती है तो उसे विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी.
ज्योति के इस सफर को देख साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने कहा है कि वो ज्योति को ट्रायल का मौका देंगे. सीएफआई के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा कि अगर वह सीएफआई के मानकों पर खरी उतरती है तो उसे विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड


























