Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका मर्डर केस का बेऊर जेल से क्या है कनेक्शन? | Breaking | Patna
बिहार के पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना उनके निवास के सामने एक वीआईपी इलाके में हुई, जो ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के आवास और गांधी मैदान थाने से कुछ ही दूरी पर है। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि घटना के दो घंटे बाद पुलिस की टीम उनके अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची। इस हत्याकांड से बिहार का सियासी पारा भी चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की और बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "आज बिहार लूट, गोली और हत्या केजी रहा है। अपराध यहाँ नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाका।" बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी परिजनों से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया, वहीं डेप्युटी सीएम विजय सिन्हा ने जल्द मामले के खुलासे का दावा किया और भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही। इस बीच, वोटर लिस्ट रीविज़न को लेकर भी सियासी घमासान जारी है। तेजस्वी यादव ने इसे एक बड़ी साजिश बताया और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव आयोग के अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाने की अपील की। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी वोटर लिस्ट रीविज़न पर सवाल उठाए और सुप्रीम कोर्ट से दखल की अपील की है।


























