Sikkim से लेकर Kedarnath तक, बारिश से दरक रहे पहाड़, देखिए वीडियो | Weather News
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सिक्किम में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा, जहां गौरीकुंड पार्किंग और मनकुटिया मंदिर के बीच पैदल मार्ग टूट गया। नैनीताल में भी भूस्खलन से मुख्य मार्ग बाधित हुआ। हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति अपनी बाइक सिर पर उठाकर रास्ता पार करता दिखा। दिल्ली-NCR के गुरुग्राम में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई, वहीं गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में बेसमेंट धंसने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी सड़कों पर पानी भरने से लंबा जाम लगा। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने से बड़ा हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई। राजस्थान के सवाई माधोपुर में सूरवाल कस्बा पूरी तरह जलमग्न हो गया। यहाँ के एक निवासी ने कहा, "जान जोखिम में डालकर जाना पड़ेगा। जब बच्चे नहीं रहेंगे ना भूख उनके लिए तो लाना पड़ेगा।" मध्य प्रदेश के भिंड और नर्मदापुरम में भी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे कई गाँव टापू बन गए हैं। प्रशासन और बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं।
























