एक्सप्लोरर
Waterlogging: दिल्ली-NCR, Gurugram पानी-पानी, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल!
दिल्ली-NCR और गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दिल्ली में देर शाम से हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया कि मोटरसाइकिल और कारें तक फंस गईं, जिन्हें लोगों को धक्का देकर निकालना पड़ा। शालीमार बाग से लेकर उत्तरी दिल्ली तक एक जैसी तस्वीरें देखने को मिलीं, जहाँ जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जखीरा अंडरपास में भी पानी भर गया, जिससे बाइक सवार और कारें फंस गईं। गुरुग्राम में भी हालात खराब दिखे, जहाँ सड़कें पानी से लबालब होकर डूब गईं और कमर तक पानी भर गया। लोगों को पैदल चलने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस स्थिति ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। एक व्यक्ति ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, "डेढ़ घंटे से ऊपर हो चुका है और तेरी पाइप की टंकी तक पानी के बीच अंदर से निकलता आया हूँ वाटरलॉकिंग में दिल्ली में इस तरीके की पहले भी हुई है बहुत पहले बट इस बात को मुझे बहुत ही जरूरत से ज्यादा लग रहा है की मतलब? जब कोई काम मुझे नहीं लगता है। होता हुआ है।" महिपालपुर और धौलाकुआं जैसे इलाकों में भी जलजमाव से लोगों को दो-चार होना पड़ा।
न्यूज़
Charcha With Chitra: प्रियंका चतुर्वेदी ने घुसपैठ के लिए किसको जिम्मेदार बताया? | Vande Mataram
Charcha With Chitra: कौन बनाता है Priyanka Chaturvedi के मिलियन व्यूज वाले रील्स? | Interview
बीजेपी में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी? | Charcha with Chitra | Shiv Sena (UBT)
शादी के 7 फेरों का शैतान बलमा
UP News: यूपी के फतेहपुर में डीजल टैंकर में टक्कर..सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर बह गया | Maharashtra
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























